मैया तुम से है मेरी पहचान
तुम से जीवन में अरमान
हो जीवन का संघर्ष तुम
हो प्राणों की आधार तुम
तुम ही जीवन
तुम ही सच्चाई
तु ही संगी
तु ही अपनी
तु ही मेरी सांसों में
तु ही मेरी ख्वाहिशों में
मैया तु मुझ में
तु सब में
तु जल में, तु जीवन में
तु हसी में, तु अश्रुओं में
तु निर्माण में, तु विनाश में
तु ही है बस अचल
तु ही है बस तु ही है
तुम से जीवन में अरमान
हो जीवन का संघर्ष तुम
हो प्राणों की आधार तुम
तुम ही जीवन
तुम ही सच्चाई
तु ही संगी
तु ही अपनी
तु ही मेरी सांसों में
तु ही मेरी ख्वाहिशों में
मैया तु मुझ में
तु सब में
तु जल में, तु जीवन में
तु हसी में, तु अश्रुओं में
तु निर्माण में, तु विनाश में
तु ही है बस अचल
तु ही है बस तु ही है
No comments:
Post a Comment